बरगद आश्रम
सी ४४/८ ऋषिनगर एक्सटेंशन उज्जैन (म.प्र.) ४५६०१०
Email : bargadaashram@gmail.com
_____________________________________________Mobile 9424016198_______
मोबाईल क्र. ९४२४०१६१९८
हमारे शास्त्रों में जीवन को चार आश्रमों (ब्रम्हचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ एवं संन्यास) में बांटा गया है अतः संपूर्ण जीवन ही एक आश्रम है| इसी अवधारणा से प्रेरित “बरगद आश्रम” एक व्यक्तिगत आवासीय भवन होने के साथ ही अनेक “स्वान्तः सुखाय, बहुजन हिताय“ गतिविधियों का केंद्र भी है| आश्रम की गतिविधियां प्रमुखतः योग, स्वास्थय, शिक्षा प्रसार एवं मानसिक शांति को अभिलक्ष्यित है| इन गतिविधिओं के लिए कोई शासकीय अनुदान या व्यक्तिगत सहयोग राशि नहीं ली जाती है | सभी कार्यक्रम निशुल्क या लागत आधारित अलाभकारी स्वरुप में संचालित किये जाते हैं|
बरगद आश्रम में पिछले दो वर्षों से “Education beyond syllabus” कार्यक्रम के तहत बैंकिंग भरती परीक्षाओं के लिए सेवा निवृत्त बैंक अधिकारियों द्वारा निशुल्क मार्गदर्शन दिया जा रहा है| इन्ही प्रयासों को और अधिक परिणामोन्मुख बनाने के लिए बैंकिंग गुरुकुल योजना का चिंतन किया गया है जिसके अंतर्गत सात चयनित छात्रों को पूर्णकालिक आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा | प्रशिक्षण अवधि में छात्रों को आश्रम छात्रावास में ही रहकर अध्ययन करना होगा | प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क होगा किन्तु छात्रावास में रहने ,भोजन एवं अध्ययन सामग्री का व्यय प्रशिक्षार्थी को स्वयं वहन करना होगा|
स्थानीय छात्रों के लिए डे स्कोलर योजना का भी प्रावधान है जिसमे छात्र को प्रतिदिन ११ से ५ तक आश्रम में अध्ययन हेतु उपस्थिति देनी होगी | कृपया आवेदन में स्पष्ट उल्लेख करें की आप आवासीय और डे स्कोलर में से किस योजना में प्रवेश चाहते हैं |
स्थानीय छात्रों के लिए डे स्कोलर योजना का भी प्रावधान है जिसमे छात्र को प्रतिदिन ११ से ५ तक आश्रम में अध्ययन हेतु उपस्थिति देनी होगी | कृपया आवेदन में स्पष्ट उल्लेख करें की आप आवासीय और डे स्कोलर में से किस योजना में प्रवेश चाहते हैं |
उपरोक्त चयन एक लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा | चयन परीक्षा मैं सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, अंकगणित, तर्क परिक्षण,अंग्रेजी एवं कंप्यूटर विषयों पर ५० वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिनके लिए ४० मिनट का समय दिया जायेगा|
आवेदन पत्र दिनांक २५ जून २०१२ तक बरगद आश्रम में रु. १००/- चयन प्रक्रिया शुल्क के साथ जमा करना है |
आवेदन पत्र का प्रारूप इस विवरणिका के अंत में दिया गया है |
बैंकिंग गुरुकुल योजना का विस्तृत विवरण एवं नियमावली निम्नानुसार है|
१) प्रथम समूह वर्ग(बेच) १५ जुलाई २०१२ से प्रारंभ होगा एवं प्रशिक्षण अवधि छः माह की होगी |
२) छात्रों को लिपिकीय एवं अधिकारी वर्ग दोनों के पाठ्यक्रम का अध्यापन कराया जायेगा | छात्र अपने तात्कालिक लक्ष्य के अनुसार व्यक्तिगत अभ्यास सत्र में वांछित वर्ग की पुस्तकों का अध्यन कर सकता है|
३) यह योजना उन विद्यार्थीयों के लिए उपयुक्त है जिन्होंने अपनी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और जो बैंकिंग परीक्षाओं द्वारा अपना करिअर चुनना चाहते हैं| आश्रम में रहकर पढ़ने की सुविधा सिर्फ छात्रों के लिए उपलब्ध है |
४) प्रशिक्षणार्थी को उक्त अवधि के लिए आश्रम छात्रावास में ही रहना होगा और इस समयावधि में उन्हें बैंकिंग के सिवाय किसी अन्य परीक्षा या पाठ्यक्रम की तैयारी करने का समय नहीं मिल पायेगा |
५) आश्रम में अध्ययन को एक तपस्या तथा भोजन को ईश्वर के प्रसाद एवं ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में ग्रहण करना होगा |
६) आश्रम की दिनचर्या प्रातः ५ बजे से प्रारंभ होकर रात्रि १० बजे तक चलेगी | सभी छात्रों को समय एवं विषय सारिणी का पालन करना होगा |
७) नियमित कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक होंगी, शनिवार एवं रविवार स्वयं अभ्यास करना है| माह में रविवार की सुबह गेस्ट लेक्चर संभावित हैं | माह के अंतिम शनिवार को तीन दिन के लिए पूर्ण अवकाश देकर घर जाने का विकल्प दिया जावेगा|
८) प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा किन्तु आश्रम छात्रावास में रहने, चाय नाश्ते एवं भोजन का व्यय छात्र को स्वयं वहन करना होगा | भोजन आश्रम में ही बनवाने के प्रयास किये जा रहे है किन्तु ऐसा प्रबंध न हो पाने की स्थिति में टिफिन मंगवाए जावेंगे| इन सबका अधिकतम अनुमानित मूल्य २५००/- प्रति माह होगा |डे स्कोलर्स के लिए विविध व्यय लगभग ५०० प्रति माह होगा|
९) पाठ्य सामग्री एवं स्टेशनरी का प्रबंध छात्रों को स्वयं करना होगा |
१०) आश्रम छात्रावास में मित्र / परिचितों का प्रवेश नहीं हो पायेगा. पालक या अभिभावक आश्रम संचालक से समय लेकर छात्र से मिल सकते हैं |
११) पढाने का माध्यम हिंदी – अंग्रेजी मिश्र भाषा में होगा | दोनों भाषाओँ की सन्दर्भ सामग्री / टेस्ट पेपर्स का उपयोग किया जावेगा|
१२) छात्रावास में स्वतंत्र कमरे नहीं हैं, एक हॉल में (dormitory system) पत्येक छात्र को एक अलमारी,कुर्सी, टेबल, पलंग, गादी , तकिया एवं मच्छरदानी का सेट उपलब्ध कराया जायेगा | ओढने, बिछाने की चादरे एवं कम्बल स्वयं को लाना होगा |
१३) छात्रावास के अन्य नियमों की जानकारी प्रवेश लेते समय दी जावेगी |
---------------------------------------XXXXXXXXXXXXXXXXXXXX-----------------------------------
Banking Gurukul yojana BARGAD ASHRAM
(RESIDENTIAL/Day scholar) C-44/8 Rishinagar Extension Ujjain(MP)456010
Email : bargadaashram@gmail.com
APPLICATION FORM Blog: http://bargadaashram.blogspot.in/
_____________________________________________Mobile 9424016198_______
(Residential scheme is available for male candidate only)
1) Full Name
2) Father’s name
3) Father’s occupation
4) Permanent Address:
5) Contact details:
Mobile no. : Alternative no.(s)
(on which candidate wants to receive information )
Email address :
6) Date of birth : Age :
7) Present Occupation :
8) Category :
9) Educational record L10th onwards
Year
|
Name of school/college
|
class
|
subjects
|
Percentage/grade
|
Scheme applied for (Residential/Day scholar) : indicate your choice
10) Earlier attempts for banking exams. (if successful, mention your scores).
Year
|
Name of bank/examination
|
Subject wise marks
GA ENG COM REA MATH
|
Total score
|
11) Additional Qualification : (like banking diploma /computer diploma/PGDCA etc).:
12) Medium of instruction at School / college.:
13) Up to which class, “General English “ was studied by you as a subject.( Mention score of last such exam):
14) Up to which class , “Computer science” was studied by you as a subject.(Mention score of last such exam).
15) Hobbies and interests :
------------------------------------------------------------------------------------------------------------ -------
We have read and understood the rules of Banking Gurukul Yojana and agree to abide by them, failing which decision of aashram authorities will be followed by us unconditionally.
Signature of parent(s)
Name and signature of student
Contact no. Contact No.
____________________________________________________________________________________
Banking Gurukul yojana BARGAD ASHRAM
(RESIDENTIAL/Day scholar) C-44/8 Rishinagar Extension Ujjain(MP)456010
Email : bargadaashram@gmail.com
APPLICATION FORM RECEIPT Blog: http://bargadaashram.blogspot.in/
_____________________________________________Mobile 9424016198_______
RECEIPT OF APPLICATION
Name : Father’s name:
Address :
Received an application from the above named student for admission to Banking Gurukul Yojana (residential ) on date …………… with registration/ Selection test fee of Rs. 100/- (One hundred only)
Registration no.
Scheme Coordinator
Banking Gurukul Yojana
Banking Gurukul Yojana
No comments:
Post a Comment